सोनू सूद ने चलाई सिलाई मशीन... क्‍यों कहा कि पैंट की जगह निकर बन जाए तो हमारी गारंटी नहीं!

शनिवार, 16 जनवरी 2021 (12:46 IST)
अभि‍नेता सोनू सूद लॉकडाउन में पलायन करने वाले मजदूरों की मदद के बाद पूरे देश में सुर्खि‍यों में आए थे, लेकिन अब वे सोशल मीडि‍या पर भी बेहद लोकप्रिय हैं। लोग अब भी ट्वीट कर उनसे मदद मांगते हैं और वे तुरंत जवाब देकर मदद का वादा करते हैं।

लेकिन फि‍लहाल सोनू अपने एक वीडि‍यो की वजह से ट्व‍िटर पर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, वे एक सिलाई मशीन चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडि‍यो में वे एक पैंट की सिलाई कर रहे हैं। इस वीडि‍यो के कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा—

यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है, पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं

सोनू सूद का यह वीडि‍यो सोशल मीडि‍या में जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इस पर कमेंट कर रहा है।
लोगों को सोनू का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और वीडि‍यो को रीट्वीट कर रहे हैं।

कमाल की बात यह है कि यहां भी लोग उनसे मदद मांग रहे हैं, वे लोगों को मदद का आश्‍वासन दे रहे हैं।
बता दें कि लॉकडाउन में हजारों लाखों मजदूर और गरीब लोग अपने घरों से दूर फंस गए थे। वे पैदल ही अपने घरों के लिए निकल गए थे। यह भयावह मंजर देखकर सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्‍होंने न सिर्फ हजारों लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था बल्‍क‍ि लाखों लोगों के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था भी की।
सोनू सूद अब भी सोशल मीडि‍या के माध्‍यम से लोगों की मदद कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी