भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा बने बिहार विधानसभा के स्पीकर

बुधवार, 25 नवंबर 2020 (12:45 IST)
पटना। राजद सदस्यों द्वारा किए गए हंगामें के बीच भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा को बिहार विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया। सिन्हा को 126 और अवध बिहारी को 114 वोट मिले। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी।

इससे पहले बिहार विधानसभा में बुधवार को स्पीकर चुनाव से पहले नीतीश कुमार की उपस्थिति पर जमकर हंगामा हुआ। 
 
विपक्ष ने नीतीश कुमार को सदन से बाहर करने की मांग पर जमकर हंगामा किया। राजद ने कहा कि नीतीश विधायक नहीं है तो सदन में क्यों है? वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि मुख्‍यमंत्री होने के नाते वे सदन में है। 
 
हंगामें के बीच कार्यवाहक स्पीकर जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश मुख्‍यमंत्री है इसलिए सदन में हैं। वे मतदान नहीं करेंगे। 
 

#WATCH: RJD MLAs creates ruckus in Bihar Assembly, show rulebook to Protem Speaker Jitan Ram Manjhi.

Manjhi says, "Those from other House aren't voting for Speaker election, but no problem in their presence."

Bihar CM & Minister Ashok Choudhary present in Assembly are MLCs. https://t.co/SPDgsurypf pic.twitter.com/ttj2J5bMXK

— ANI (@ANI) November 25, 2020
उल्लेखनीय है कि स्पीकर के मुकाबले में राजग के विजय कुमार सिन्हा का मुकाबला महागठबंधन के अवध बिहारी चौधरी से हैं। अवध बिहारी चौधरी यादव हैं और ओबीसी के चेहरा हैं, जबकि विजय कुमार सिन्हा सामान्य वर्ग से आते हैं और भूमिहार जाति के हैं।

ALSO READ: सुशील मोदी ने लालू यादव पर लगाया आरोप, जेल से रच रहे हैं नीतीश सरकार गिराने की साजिश
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से जेल से ही भाजपा और जदयू के विधायकों को फोन किया जा रहा है और उन्हें नीतीश सरकार गिराने के लिए कहा जा रहा है। मोदी ने कहा है कि लालू जेल से फोन भी उठा रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी