Air Force Chief चौधरी बोले, आधुनिक युग का युद्ध सिर्फ लड़ाई के मैदान तक सीमित नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 जून 2024 (12:42 IST)
Air Force Chief VR Choudhary : वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी (VR Choudhary) ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि आधुनिक युग का युद्ध सिर्फ लड़ाई के मैदान तक सीमित नहीं है बल्कि यह जटिल डेटा नेटवर्क (Data Networks) और नई साइबर (Cyber) प्रौद्योगिकियों से प्रभावित होने वाला तथा निरंतर बदलने वाला एक परिदृश्य है।
 
यहां डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी (एएफए) में '213 ऑफिसर्स कोर्स' की संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए चौधरी ने यह भी कहा कि भविष्य के संघर्षों को अतीत की मानसिकता के साथ नहीं लड़ा जा सकता।

ALSO READ: राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा, सेना के ट्रक और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक घायल
 
आधुनिक युग का युद्ध गतिशील है : उन्होंने कहा कि आधुनिक युग का युद्ध गतिशील है और लगातार बदलने वाला परिदृश्य है। यह अब केवल लड़ाई के मैदान तक सीमित नहीं है। यह जटिल डेटा नेटवर्क और उन्नत साइबर प्रौद्योगिकियों से तेजी से प्रभावित हो रहा है। अधिकारी के रूप में आप सभी को युद्ध जीतने में निर्णायक साबित होने के लिए यह जरूरी है कि आप प्रौद्योगिकी को प्रभावी ढंग से अपनाएं, नवाचार करें और उसका लाभ उठाएं।

ALSO READ: रूसी सेना के लिए लड़ते हुए अमृतसर के व्यक्ति की मौत, शव वापसी के लिए परिवार ने मांगी मदद
 
चौधरी ने कहा कि किसी अधिकारी में दक्षता, आक्रामकता और पहल करने जैसे 3 सबसे प्रशंसनीय गुण होते हैं और साथ ही ऐसे अधिकारियों की भी जरूरत है, जो विचारक भी हों। उन्होंने कहा कि जब आप इस असाधारण यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऐसे में भारतीय वायुसेना के मूल मूल्यों- अभियान, समग्रता और उत्कृष्टता को अपना मार्गदर्शक बनाएं। इस समारोह में सफलतापूर्वक उड़ान प्रशिक्षण पूरा करने वाले फ्लाइट कैडेट्स, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों और मित्र देशों के अधिकारियों को 'विंग्स' प्रदान किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी