नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक 54 वर्षीय उपनिरीक्षक को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक पिकअप वाहन का चालक भी उक्त कार की चपेट में आ गया और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे के आसपास दोनों ने एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका जिसके बाद गंगाशरण जिप्सी से जबकि पिकअप वाहन का चालक रामगोपाल अपने वाहन से बाहर आए। अधिकारी के मुताबिक गंगाशरण और रामगोपाल सड़क पर खड़े थे, तभी गाजियाबाद की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक तोमर पिकअप वाहन के चालक के सहायक राजकुमार की मदद से गंगाशरण और रामगोपाल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, जहां गंगाशरण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार गंगाशरण के परिवार में उनकी पत्नी और 5 बच्चे हैं।
पुलिस के अनुसार घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)