मरकजी जामा मस्जिद टाटशाह के इमाम काजी हजरत मुफ्ती शमशुल कमर कादरी ने बुधवार को यहां बताया कि अयोध्या के धर्मगुरुओं की बुधवार को यहां बैठक हुई। बैठक में अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर के अयोध्या आगमन पर उनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।