सेना में नायक सूबेदार चोपड़ा ने हाल में संपन्न हुए टोकियो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने इसी एएसआई में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। विज्ञप्ति के अनुसार एएसआई की यात्रा के दौरान सिंह सशस्त्र बलों से जुड़े 16 ओलंपियन का अभिनंदन करेंगे तथा इस प्रतिष्ठित संस्थान में सैनिकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। डीआईएटी में सिंह संस्थान की महासभा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, एमटेक एवं पीएचडी के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे एवं परिसर में एक नए भवन का उद्घाटन करेंगे।(भाषा)