इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख गंभीर समस्या है। इस मामले में भारत अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से भी पीछे है। दुखद पहलू यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस समस्या में सुधार तो नहीं हुआ, उलटे भारत तीन पायदान नीचे ही गिरा है।
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत चीन (29), नेपाल (72), म्यांमार (77), श्रीलंका (84) और बांग्लादेश (88) से भी पीछे है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमश: 106वें और 107वें स्थान पर हैं।