दरअसल, राहुल गांधी ने दुष्यंत कुमार के शेर को ट्वीट कर परोक्ष रूप से केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने इन पंक्तियों को अचानक और यूं ही उद्धृत नहीं कर दिया है, बल्कि इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) ने भूख को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख एक ‘गंभीर’ समस्या है और 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर है।