बंगाल STF ने नए आतंकी मॉड्यूल शहादत का किया खुलासा, संगठन से जुड़ा कंप्यूटर साइंस का छात्र गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 23 जून 2024 (15:41 IST)
Student linked to terror group arrested in West Bengal : पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के आरोप में एक कॉलेज छात्र समेत कुछ अन्य लोगों को पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अन्य लोगों में गिरफ्तार व्यक्ति का भाई भी शामिल है। एसटीएफ ने छात्र का लैपटॉप, डायरी समेत कुछ अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
 
प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत ए अल हिकमा से संबंध रखने का आरोप : एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक कंप्यूटर विज्ञान विषय में द्वितीय वर्ष का छात्र है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र को बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत ए अल हिकमा से संबंध रखने के आरोप में शनिवार देर शाम पानागढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
ALSO READ: सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, कुपवाड़ा में मादक पदार्थ व आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने उसी जिले के नबाबघाट क्षेत्र से अन्य पांच लोगों को भी पकड़ लिया। एसटीएफ अधिकारी ने बताया, गिरफ्तार आरोपी पश्चिम और पूर्वी बर्धमान जिले के युवाओं को आतंकवादी संगठन में भर्ती कराने का प्रयास कर रहा था। हम उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
5 अन्य लोग गिरफ्तार : एसटीएफ अधिकारी ने बताया, पकड़े गए पांच अन्य लोगों में गिरफ्तार व्यक्ति का भाई भी शामिल है, जो आतंकवादी संगठन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने छात्र का लैपटॉप, डायरी समेत कुछ अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
ALSO READ: ISIS आतंकी मॉड्यूल केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, पुणे में कुर्क कीं आतं‍कियों की 4 संपत्तियां
शहादत-ए-अल-हिकमा बंग्लादेश में एक प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2016 में जिले के कांकसा इलाके से एक अन्य छात्र को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी