Jammu News : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।
प्रवक्ता ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जहूर अहमद पंडित, बसीर हुसैन पंडित, इम्तियाज गुल और गुलजार अहमद खार के रूप में की है जो वानपोरा के निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की 20 गोलियां, चार यूबीजी और इंसास की 24 गोलियां बरामद की गई।