कुलगाम में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (22:35 IST)
Jammu News : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : केरल के लिए PM मोदी का चक्रव्यूह, 2 माह से भी कम समय में तीसरी बार करेंगे दौरा
उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 14/2024 के मामले में की गई है।
 
प्रवक्ता ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जहूर अहमद पंडित, बसीर हुसैन पंडित, इम्तियाज गुल और गुलजार अहमद खार के रूप में की है जो वानपोरा के निवासी हैं।
ALSO READ: CM अरविंद केजरीवाल ने की नोबेल पुरस्कार की मांग, जानें इसके पीछे क्या बताया कारण
उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की 20 गोलियां, चार यूबीजी और इंसास की 24 गोलियां बरामद की गई।
 
प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच जारी है, इस मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की आशंका है। भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी