पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार अपनों के निशाने पर आ गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल के बढ़े दाम पर सरकार की निंदा की।
स्वामी ने सोमवार को अपना फॉर्मूला सुझाते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 48 रुपए होनी चाहिए और सरकार यदि इससे ज्यादा वसूलती है तो वह 'शोषण' है।
सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 31 पैसा बढ़कर प्रति लीटर 79.15 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 86.56 रुपए हो गया है।
सोमवार को डीजल के भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई। डीजल का भाव 44 पैसे चढ़कर मुंबई में 75.54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में इसका भाव 71.15 रुपए प्रति लीटर हो गया।