भारतीय नौसेना ने शनिवार को आईएनएस चेन्नई से लंबी दूरी तक हमला करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।इस मिसाइल में कई एडवांस फीचर लाए गए हैं, जिससे इसकी मारक क्षमता और बढ़ गई है।
खबरों के अनुसार, नौसेना अधिकारियों ने कहा कि हमने आईएएस चेन्नई से सुरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। भारत ने यह परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब पूरी दुनिया कि नजरें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर टिकी हैं।
इस उपलब्धि ने भारतीय नौसेना की क्षमता को और भी गहरा हमला करने और समुद्र से दूर भूमि संचालन को प्रभावित करने की क्षमता को स्थापित किया। इस क्रूज मिसाइल में 400 किलोमीटर तक स्टीक निशाना लगाने की क्षमता है, जिसे अब और भी बढ़ा दिया गया है।