कार कंपनियों को बड़ा झटका, अब भारत में नहीं बिकेंगी ये कारें...
बुधवार, 29 मार्च 2017 (15:24 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कार कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए आदेश दिया है कि 1 अप्रैल से कंपनियां बीएस-3 कारें देश में नहीं बेच पाएंगी। इसके बाद केवल बीएस-4 कारें ही बेची जा सकेंगी।
सप्रीम कोर्ट में सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मेन्युफैक्चरर्स ने याचिका लगाकर मांग की थी कि बीएस-3 कारों की बिक्री को 1 अप्रैल के बाद भी जारी रखने की अनुमति दी जाए ताकि वो अब तक बन चुकी 8.24 लाख कारों को बेच सके।
उन्हें इस मामले में केंद्र सरकार का भी समर्थन मिला था। लेकिन अदालत ने यह सीमा आगे बढ़ाने से इन्कार करते हुए 1 अप्रैल के बाद बीएस-3 कारों की बिक्री पर रोक लगा दी है।
मामले में न्यायमित्र की भूमिका निभा रहे वकील हरीश साल्वे ने अदालत में कहा था कि 1 अप्रैल से नए इमिशन मानक बीएस-4 लागू होने वाले हैं लेकिन कंपनियों ने पुराने मानक के अनुसार कारों का उत्पादन जारी रखा।