Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में भीषण गर्मी (severe heat) का दौर जारी है। यहां पर 16 मई को बूंदाबांदी हो सकती है और इससे राहत 19 मई को मिल सकती है। दूसरी ओर यूपी और उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं, वहीं राजस्थान में भीषण गर्मी का नया दौर शुरू हो सकता है तथा यहां तापमान में वृद्धि के साथ ही धूलभरी हवाएं चलने की भी आशंका है।
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर : उत्तर भारत में मई की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्थानीय मौसम एजेंसियों ने आने वाले दिनों में लू और भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में 'येलो अलर्ट' भी घोषित किया गया है जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 15 मई को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन निचले स्तरों पर पाकिस्तान के मध्य हिस्सों और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में बना हुआ है। एक अन्य कमजोर सर्कुलेशन उत्तरप्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों और उत्तराखंड में सक्रिय है। इन दोनों को जोड़ती हुई एक कमजोर ट्रफ दिल्ली के उत्तर में बहुत नजदीक से गुजर रही है। इन दोनों चक्रवातों के बीच एंटीसाइक्लोनिक मोड़ से हल्की-सी हवा का टकराव हो रहा है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। इस हफ्ते के बाकी दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। बढ़ती गर्मी गरज वाले बादलों के बनने के लिए एक अच्छा आधार तैयार कर रही है।
दूसरी ओर उत्तराखंड के मैदानी जिलों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले 2 दिन पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं अंधड़ चलने से लेकर बिजली चमकने की चेतावनी जारी गई है जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में भी वृद्धि हो रही है। बुधवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में चटख धूप खिली रही। दोपहर के समय तेज धूप ने बेहाल कर दिया और पारा भी चढ़ने लगा।