हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग, अब बड़ी बेंच करेगी फैसला

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (10:40 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध मामले में खंडित फैसला सुनाया। एक जज ने याचिका खारिज की, दूसरे जज ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रद्द किया। अब बड़ी बेंच करेगी मामले की सुनवाई। पल पल की जानकारी...

ALSO READ: हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में फ़ैसला आज, जानिए अब तक क्या हुआ है?
-सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध मामले में खंडित फैसला सुनाया। अब बड़ी बेंच करेगी मामले की सुनवाई।
-एक जज ने याचिका खारिज की, दूसरे जज ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रद्द किया।
-हिजाब विवाद पर दोनों जजों राय अलग अलग।
--जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलियां सुनाएंगे फैसला।
-सुप्रीम कोर्ट पर देशभर की नजर, क्या होगा हिजाब विवाद पर फैसला? 
-कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब पर बैन को खत्म करने की याचिका खारिज कर दी थी। 
-सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकीलों ने जोर देकर कहा था कि मुस्लिम लड़कियों को कक्षाओं में हिजाब पहनने से रोकने से उनकी पढ़ाई खतरे में पड़ जाएगी क्योंकि उन्हें कक्षाओं में जाने से रोका जा सकता है।
-राज्य सरकार की ओर से पेश वकीलों ने कहा था कि हिजाब को लेकर विवाद खड़ा करने वाला कर्नाटक सरकार का फैसला 'धार्मिक रूप से तटस्थ' था।

ALSO READ: चुनाव से पहले पीएम मोदी का हिमाचल को दीपावली गिफ्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस से इन 3 स्थानों को भी होगा फायदा
-पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर, दीपावली से पहले देंगे चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात।
-हिमाचल के ऊना से नई दिल्ली के बीच चलेगी यह ट्रेन, चंडीगढ़, अंबाला और आनंदपुरसाहिब भी रुकेगी यह तेज रफ्तार ट्रेन।
-गुजरात दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा की गौरव यात्रा में होंगे शामिल।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी