अमृतसर-दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन जल्द : सुरेश प्रभु

सोमवार, 18 जुलाई 2016 (12:44 IST)
अमृतसर। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि स्पेन में निर्मित टैल्गो के सफल परीक्षण के बाद अब अमृतसर और दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन जल्द की चलना शुरू हो सकती है। टैल्गो देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन गई है जिसकी रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

 
एक मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास करने के बाद प्रभु ने कहा कि हम पहले ही 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले ट्रेन का परीक्षण कर चुके हैं और इसके परिणामों को देखने के बाद अमृतसर को हाईस्पीड ट्रेन से जोड़ा जाएगा। 
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृतसर और लुधियाना रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें