रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, 'कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के मद्देनजर मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। बचाव और राहत सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे।'
उन्होंने कहा, 'दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। घायलों को अनुग्रह राशि दिया जाएगा। सभी यात्रियों को आवश्यक सहायता मुहैया कराया जा रहा हैं। यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।'