पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ बिहार में सरकार बनाने के बाद से ही भाजपा के निशाने पर है। नीतीश से KCR की मुलाकात के बाद नीतीश की पीएम उम्मीदवारी पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने तंज कसा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार ने तो KCR को बुलाया था PM पद हेतु अपनी उम्मीदवारी पर मोहर लगवाने के लिए। KCR ने तो नाम तक नहीं लिया। नीतीश जी तो उठ कर जाने लगे। कांग्रेस नेता राहुल के नाम का अलाप कर रहे थे। इससे ज्यादा अपमान क्या होगा?
केसीआर जब बैठने के लिए ज्यादा जिद करने लगे तो नीतीश कुमार ने कहा, अरे इनके चक्कर में मत पड़िए, 50 मिनट तो दे दिए। फिर वहां जोर से ठहाके लगने लगे।
केसीआर ने कहा कि हम भाजपा विरोधी फ्रंट बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। जो दल साथ आएंगे हम सब बैठकर तय करेंगे जो भी फैसला होगा वो सर्वसम्मति से होगा। जैसे ही इस बारे में फैसला हो जाएगा, हम आपको बता देंगे।