सुषमा स्वराज का कांग्रेस पर पलटवार, बड़ा खुलासा

बुधवार, 22 जुलाई 2015 (16:20 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार सुबह-सुबह ट्विट करके कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मचा दिया है। इस ट्विट के मुताबिक वह आज सदन में एक बड़े कांग्रेस नेता के नाम का खुलासा करने वाली है जिसने कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बगरोदिया को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए उनसे पैरवी की थी।
सुषमा ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, 'एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने मुझ पर दबाव डाला था कि मैं कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोदिया को डिप्लोमैट पासपोर्ट दिला दूं। मैं आज सदन में उस नाम का खुलासा करुंगी।' 
 
गौरतलब है कि कांग्रेस ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद करने के लिए श्रीमती स्वराज तथा राजस्थान का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार को बाधित किया था।

हालांकि सरकार ने कहा था कि स्वराज इस मामले में बयान देने के लिए तैयार हैं और इस पर चर्चा बयान के पहले अथवा बाद में कराई जा सकती है। लेकिन विपक्ष स्तीफे की मांग पर ही अड़ा रहा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें