नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में छ: साल बिताकर भारत लौटे हामिद निहाल अंसारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए। उनकी मां फौजिया भी भावुक हो गईं।
विदेशमंत्री स्वराज ने हामिद की मां को गले लगाया तो वे बोल पड़ीं कि मेरा भारत महान, मेरी मैडम (सुषमा स्वराज) महान। उन्होंने अपने बेटे की रिहाई का श्रेय सुषमा स्वराज को देते हुए कहा कि सब कुछ मैडम ने ही किया है। हामिद ने भी अपनी वतन वापसी के लिए स्वराज को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि एक पश्तून लड़की से ऑनलाइन चैट के बाद हुई मोहब्बत के चलते मुंबई के वर्सोवा निवासी हामिद अंसारी 2012 में बिना वीजा पाकिस्तान पहुंच गया था। हामिद को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में जेल में डाल दिया। 6 साल तक पेशावर जेल में रहने के बाद हामिद मंगलवार को ही भारत लौटे हैं।