भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उपाध्यक्ष ओम माथुर की मौजूदगी में पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मौर्य को अंगवस्त्र पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। पार्टी उपाध्यक्ष एवं लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा, सांसद शिवप्रताप शुक्ला एवं रवीन्द्र कुशवाहा, पार्टी सचिव श्रीकांत शर्मा और रामेश्वर चौरसिया भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस मौके पर उत्तरप्रदेश से बसपा के अनेक पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों सहित करीब तीन हजार कार्यकर्ता मौजूद थे।