लगता है भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अब पूरी तरह पीएम मोदी से आमने-सामने के लिए तैयार है। रघुराम राजन, अरविंद सुब्रमण्यम, अरुण जेटली के बाद उन्होंने इस बार मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए 'अच्छे दिन' पर सवाल उठाए हैं।
शुक्रवार की सुबह स्वामी ने ट्वीट किया, 'अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअलसन-स्वामी थ्योरी को भारत की जीडीपी की गणना या आरबीआई ब्याज दरों पर लागू करूं तो मीडिया चीखने-चिल्लाने लगेगा कि ये तो पार्टी विरोधी गतिविधि है!'