मोदी के अच्छे दिन पर स्वामी ने उठाए सवाल...

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (11:13 IST)
लगता है भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अब पूरी तरह पीएम मोदी से आमने-सामने के लिए तैयार है। रघुराम राजन, अरविंद सुब्रमण्यम, अरुण जेटली के बाद उन्होंने इस बार मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए 'अच्छे दिन' पर सवाल उठाए हैं।
 
शुक्रवार की सुबह स्वामी ने ट्वीट किया, 'अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअलसन-स्वामी थ्योरी को भारत की जीडीपी की गणना या आरबीआई ब्याज दरों पर लागू करूं तो मीडिया चीखने-चिल्लाने लगेगा कि ये तो पार्टी विरोधी गतिविधि है!'
 
उल्लेखनीय है कि पॉल सैमुअलसन एक प्रतिष्ठ‍ित अमेरिकी अर्थशास्त्री थे और स्वामी कई मौकों पर उन्हें अपना गुरु तक बता चुके हैं।
 
जून में ही मोदी सरकार ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने रफ्तारर पकड़ी है।
 
हालांकि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें नसीहत देते हुए कहा था कि अगर कुल लोग प्रचार पाने के लिए बयान देते हैं तो ये गलत है। इस पर उन्होंने कहा था कि मैं प्रचार के पीछे नहीं प्रचार मेरे पीछे भागता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें