नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को हुए तेजाब हमले के मद्देनजर कहा कि प्रतिबंध के बावजूद तेजाब, सब्जी की तरह खरीदारी के लिए उपलब्ध है। दूसरी ओर, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में हुए तेजाब हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने कहा कि हमने इस घटना को लेकर शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है। हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि आयोग ने कई नोटिस जारी किए, कई सिफारिशें कीं, लेकिन तेजाब की बिक्री जारी है। जैसे सब्जियां बिकती हैं, वैसे ही कोई भी तेजाब खरीदकर किसी लड़की पर फेंक सकता है।