ताजमहल में विदेशी मॉडल्स से उतरवाया भगवा दुपट्टा, बवाल...

रविवार, 23 अप्रैल 2017 (07:58 IST)
नई दिल्ली। ताजमहल में प्रवेश से पहले कुछ विदेशी मॉडलों को भगवा दुपट्टा उतारने के लिए कहे जाने पर बवाल हो गया। इस मामले में सफाई देते हुए सरकार ने कहा कि इस घटना में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) या सीआईएसएफ का कोई कर्मी शामिल नहीं था।
 
संस्कृति मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है, 'सरकार को इस संबंध में सीआईएसएफ और एएसआई की ओर से रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह का काम ना तो सीआईएसएफ के किसी कर्मी ने और ना ही एएसआई के किसी कर्मचारी ने किया है।'
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ताजमहल जाने वाले लोगों के वेशभूषा, रंग या डिजाइन को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।

विदेशी मॉड्लस के भगवा दुपट्टा लेकर ताज में प्रवेश रोकने से नाराज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल प्रांगण में जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर में ताज के पास पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं ने स्मारक में प्रवेश किया। इन सभी ने सुबह ताज पूर्वी गेट के पाठक प्रेस बैरियर पर प्रदर्शन किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें