तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था। बरादर एक प्रभावशाली नेता है, जो तालिबान का संस्थापक सदस्य है और 1996 से 2001 तक शासन के दौरान तालिबान में वरिष्ठ पदों पर रहा। उसे अमीरात अफगानिस्तान का उप प्रधानमंत्री नामित किया गया। बरादर ने अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद अमेरिका पूरी तरह अफगानिस्तान से बाहर निकल गया था।