Foreign Minister S Jaishankar on PoK: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर भारत लगातार आक्रामक हो रहा है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान के बाद अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि पाकिस्तान से उसी स्थिति में बातचीत होगी, जब वह पीओके को खाली कर देगा। पीओके को भारत का हिस्सा माना जाता है।
क्या कहा वीके सिंह ने : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अपने आप भारत के अंदर आएगा। पूर्व सेना प्रमुख ने राजस्थान के दौसा में कहा कि पीओके अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा सा इंतजार कीजिए।