तेदेपा सूत्रों के मुताबिक राव ने श्रीमती स्वराज को एक पत्र लिखकर कहा कि मुझे आपके स्वास्थ्य और किडनी के काम नहीं करने के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ, अगर किडनी प्रत्यारोपण के लिए आप मेरी किड़नी लेने की कृपा करेंगी तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
इससे पूर्व इसी सप्ताह श्रीमती स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि किडनी काम नहीं करने के कारण मैं एम्स में भर्ती हूं। मैं डायलिसिस पर हूं। किडनी प्रत्यारोपण के लिए परीक्षण चल रहा है। भगवान कृष्ण मुझ पर कृपा करेंगे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रत्यारोपण के लिए कुछ मित्रों ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है। उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। (वार्ता)