तेलंगाना के सीएम चाहते हैं नई सोच का नया संविधान, पीएम मोदी को बताया अदूरदर्शी

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (08:37 IST)
मुंबई। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री और टीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव देश में नई सोच का नया संविधान चाहते हैं। इसके लिए देश के नेतृत्‍व में बदलाव करने की आवश्यकता है।
 
उनका कहना है कि नया संविधान भी लिखा जाना चाहिए। देश में नई सोच, नया संविधान लाने की आवश्‍यकता है। उन्होंने कहा कि वह जल्‍द ही मुंबई जाएंगे और इस संबंध में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके बातचीत करेंगे।
 

There's need for qualitative (leadership) change in the country; will be going to Mumbai to meet Shiv Sena chief Uddhav Thackeray to hold talks over it...We've to rewrite our Constitution. Nayi Soch, Naya Samvidhan(new constitution) should be brought in: KC Rao,Telangana CM(1.02) pic.twitter.com/41IvbOigLS

— ANI (@ANI) February 2, 2022
राव ने कहा कि बीजेपी को केंद्र से हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंकने की जरूरत है। देश के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे चुप नहीं बैठेंगे। यह लोकतंत्र है। हमारे पीएम बहुत अदूरदर्शी हैं।
 

BJP (at Centre) needs to be removed and thrown in the Bengal sea (Bay of Bengal). We will do whatever is needful for the country; will not sit silent. This is democracy. Our PM is very short-sighted: K Chandrashekar Rao, Telangana CM (1.02) pic.twitter.com/RZ9afQ79qw

— ANI (@ANI) February 2, 2022
उन्होंने साफ कहा कि कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन बदलाव लाने के लिए लड़ेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी