मेल के मुताबिक, हमले की योजना तैयार हो चुकी है। धमकी देने वाले ने कहा कि उसके कई आतंकियों से संबंध हैं। NIA ने इस ई-मेल को खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी भेजा है। जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी जांच जारी है।
धमकी वाले ईमेल में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री के साथ लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार है। ईमेल में कहा है, '...मैं कुछ आतंकियों से मिला हूं, वो RDX में मेरी मदद करेंगे। मैं खुश हूं कि मुझे बड़ी आसानी से बम मिल गए और अब मैं हर जगह धमाका करूंगा।