उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ISIS खुरासान ने ली थी। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।
ISIS-K के मुखिया का नाम असलम फारूकी है, जो पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत का रहने वाला है। फारूकी अफगानिस्तान की बगराम जेल में बंद था। हाल ही में तालिबान ने उसे जेल से रिहा किया था। फारुकी के रिहा होते ही आईएसआईएस खुलासान ने काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर दिया था।