बताया जा रहा है कि पहले आतंकियों ने जवानों पर जमकर गोलियां चलाई थी, इसके बाद ग्रेनेड फेंककर सैन्य वाहन में आग लगा दी गई। कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि ये गोलियां मेड इन चाइना थी। खराब मौसम का फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे के करीब आग के कारण पूरी तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना के एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यह हमला किया गया है।
पुंछ जिले से 90 किमी दूर हुए इस हमले में पांच जवान हवलदार मनदीप सिंह, हरकिशन सिंह, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह और लांसनायक देबाशीष बसवाल शहीद हुए हैं। इनमें से 4 जवान पंजाब के थे।