पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के एक गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार रात संयुक्त रूप से तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।