अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। सीमा पर अब उसने अपनी सेनाओं के अलावा आतंकियों को रेंजर्स की पोशाक में आगे किया है। खबरों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी एजेंसियों के गुप्त प्लान को डिकोड कर पता लगाया है कि पाकिस्तानी सेना की शह पर पठानकोट जैसे हमले की साजिश रची जा रही है।
खबरों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी एजेंसियों के गुप्त प्लान को डिकोड कर पता लगाया है कि सीमा पर पाकिस्तानी सेना के अलावा पाकिस्तानी रेंजर्स की आक्रामक गतिविधि देखी गई है, इतना ही नहीं आतंकियों को पाकिस्तानी रेंजर्स की पोशाक में आगे किया जा रहा है। साथ ही घुसपैठियों को कश्मीर में प्रवेश कराने की कोशिश की जा रही है।