श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि पिछले 12 दिनों में जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य रहे हैं और सोमवार से स्कूल-कॉलेजों को भी शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना, वायुसेना और सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी किया है।
अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाया पाकिस्तान एलओसी पर लगातार संघर्षविराम कर रहा है और भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। खबरें हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, लेकिन किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तीनों सेना अलर्ट पर हैं।