जम्मू। श्रीनगर में आतंकियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कश्मीर आए 24 देशों के राजदूतों के ठहरने के स्थान से मात्र 1 किमी की दूरी पर स्थित ढाबे पर गोलीबारी कर एक ढाबाकर्मी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमले के वक्त इस ढाबे पर बहुत से टूरिस्ट भी थे जिनमें अफरा-तफरी और डर का माहौल बना हुआ है।
इस हमले की जिम्मेदारी दो आतंकी संगठनों मुस्लिम जांबाज फोर्स और टीआरएफ ने अलग-अलग बयान जारी कर ली है। दोनों आतंकी संगठनों ने आने वाले दिनों में अपनी गतिविधियों में तेजी लाने की धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर में मुस्लिमों को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश में जो भी लिप्त होगा जो भी भारत के एजेंडे में उसका साथ देगा, उसका यही अंजाम होगा।
घायल का नाम आकाश मेहरा है और वह श्रीनगर में ही पला-बड़ा है। उसका परिवार मूलत: जम्मू का रहने वाला है और श्रीनगर में बीते कई दशकों से एक ढाबा चला रहा है। उनका ढाबा पूरे कश्मीर में शाकाहारी भोजन के लिए स्थानीय लोगों व सैलानियों में समान रूप से लोकप्रिय है। ढाबा श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले सोनवार इलाके में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दुर्गानाग मंदिर के ठीक बाहर स्थित है। वारदात करीब सवा आठ बजे हुई है।