मंकी पॉक्स की जांच के लिए किट तैयार, मात्र 1 घंटे में आएगा परिणाम
शनिवार, 28 मई 2022 (09:25 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से फैल रही मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर है। इसी बीच एक प्रमुख भारतीय कंपनी ने इस बीमारी की जांच के लिए नई RT-PCR किट लॉन्च की है। इससे मात्र 1 घंटे में मंकी पॉक्स संक्रमण का पता चल जाएगा।
कंपनी ने दावा किया कि उसने मंकीपॉक्स की रियल टाइम रिपोर्ट देने वाली RT-PCR किट बना ली है। इस किट के इस्तेमाल से पता चल जाएगा कि मरीज में ऑर्थोपोक्स वायरस यानी मंकीपॉक्स के लक्षण हैं या नहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह RT-PCR किट 4 रंग में बनाई गई है। हर रंग में एक खास तरह का फ्लेवर यूज किया गया है। कंपनी के मुताबिक सिंगल ट्यूब में स्वैब टेस्ट के जरिए यह टेस्ट होगा।
ब्रिटेन, जर्मनी, इटली समेत दुनिया के करीब 29 देशों में इस बीमारी के मरीज मिल चुके हैं। हालांकि भारत में अभी तक मंकीपॉक्स का एक भी केस डिटेक्ट नहीं हुआ है। सभी राज्यों को इस बीमारी के लक्षण साझा करके अलर्ट रहने को कहा गया है।