स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल यूजी सीटों की संख्या 2014 से पहले 51,348 थी जो बढ़कर अब 89,875 हो गई है। उन्होंने कहा कि इन सीटों में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि 2021 में नीट के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 16,14,777 थी जो 2020 में 15,97,435 थी। उन्होंने बताया कि 2021 और 2020 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या क्रमश: 8,70,074 और 7,71,500 थी।