पाकिस्तान के PM ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, भारत से जताई से यह ख्‍वाहिश...

सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (09:10 IST)
पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच सार्थक संबंध की वकालत की है। शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर दोनों देशों के विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जाहिर की है।

खबरों के अनुसार, शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश के जवाब में शरीफ का यह पत्र शनिवार को आया है। कुछ दिन पहले अपने पत्र में मोदी ने शरीफ से कहा था कि भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ संरचनात्मक संबंध का इच्छुक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके शरीफ को बधाई दी थी और कहा था कि भारत आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थायित्व का इच्छुक है। उनके बधाई संदेश के जवाब में शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है।

प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के जवाब में शरीफ ने कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के हल की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध का पक्षधर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी