नहीं हुई तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट, बिहार और तमिलनाडु पुलिस ने बताया सच

गुरुवार, 2 मार्च 2023 (16:19 IST)
तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही थी। मजदूरों को धारदार हथियारों से काटने की कोई घटना नहीं हुई है। तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हुई मारपीट के मामले में बिहार और तमिलनाडु पुलिस ने इसका सच बताया है।   
उल्‍लेखनीय है कि कुछ राष्‍ट्रीय वेबसाइट ने भी इस भ्रामक खबर को प्रमुखता से बिना पडताल के प्रकाशित किया। इस मुद्दे पर वेबदुनिया तमिल के रिपोर्टर प्रशांथ ने बताया कि ऐसी कोई घटना तमिलनाडु में नहीं हुई है। यह कुछ स्‍थानीय लोगों की आपसी विवाद का मामला था।

Rumors are being spread on Social Media and other media platforms that North Indians & Hindi-speaking people are being assaulted in Tamil Nadu. The contents are posted without verifying the facts. Please don’t believe or spread such rumors. 1/4 https://t.co/cuzvY48sFk

— Tamil Nadu Police (@tnpoliceoffl) March 2, 2023
जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है  वे पुरोने हैं और इसकी पुष्‍टि तमिलनाडु पुलिस ने भी की है। वेबदुनिया संवाददाता ने जब बिहार डीजीपी से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि यह पूरी तरह से अफवाह है और हमसे इस खबर के खंडन का ऑफिशियल ट्वीट शेयर करने के लिए कहा है। 
 
बता दें कि इसे लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया था। उन्‍होंन ट्वीट में कहा था।

मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 2, 2023
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी