नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत इस हफ्ते शीतलहर की चपेट में रहेगा। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 5 दिनों में कई राज्यों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आईएमडी के मुताबिक शीतलहर के चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर की वजह से जबर्दस्त ठंड पड़ेगी।
इसके अलावा उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में अगले 2 से 3 दिन बेहद ठंडे दिन (कोल्ड डे) साबित हो सकते हैं। अनुमान है कि इनमें से कुछ राज्यों में अगले 5 दिन में शीतलहर गंभीर स्थिति तक पहुंच सकती है। पंजाब, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा में अगले 2 से 3 दिन भयंकर कोहरा रहने की संभावना है।