उसकी ये हरकत यहीं खत्म नहीं हुई। उसने कथित तौर पर मास्टरबेट (हस्तमैथून) करने के बाद अपना सीमन (वीर्य) फ़ालूदा में मिला दिया। पास में ही खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर लोगों में जबरदस्त रोष है।Man masturbates, mixes 'semen' with faluda in #Telangana
— Neharika Sharma (@neharikasharmaa) March 20, 2024
Shocking video goes viral pic.twitter.com/XCkOopyDw7