आईबी द्वारा यूपी के डीजीपी कार्यालय को दो जून को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें लिखा था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मिले एक पत्र की जांच की जाए। इसमें सहारनपुर और हापुड़ रेलवे स्टेशन को 6 जून और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर को 8 जून को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।