खासकर अयोध्या जनपद के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों रुदौली, चिर्रा जगनपुर, रौनाही, कसाब्बाडा, राठ हवेली, घोषियाना, वजीरगंज, अयोध्या नगरी के निकट टेढ़ी बाजार चौराहा, हसनूकतरा, इस्माइलगंज इत्यादि मुस्लिम इलाकों में पुलिस फोर्स की चौकसी बढ़ाते हुए प्रमुख चौराहों पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
नमाज के दौरान विशेष रूप से सतर्कता के निर्देश : रमजान का महीना चलने के कारण जुमा पड़ने के कारण जुमे की नमाज के दौरान विशेष रूप से सतर्कता का निर्देश दिया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने देर रात्रि लगभग 1.30 बजे अपने फोर्स के साथ नगर व प्रमुख चौराहों पर गश्त करते हुए 'वेबदुनिया' से बात करते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के उपरांत अयोध्या जनपद में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासकर चिन्हित किए गए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्रमुख स्थानों पर विशेष रूप से फोर्स तैनात कर सतर्क निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी संदिग्ध को बख्शा नहीं जाएगा : उन्होंने बताया कि चूंकि रमजान का महीना चल रहा है और जुमे का दिन है जिसके चलते फोर्स को सतर्कता के साथ हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी संदिग्ध को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाजार गरम न हो, इसके लिए साइबर सेल को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।