नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से जुड़े विवाद में अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने स्मृति ईरानी का एक वीडियो शेयर किया है, जिससे बवाल मच गया है, क्योंकि वीडियो में स्मृति ईरानी भी भगवा रंग की बिकिनी पहने दिख रही हैं।
खबरों के मुताबिक, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच फिल्म 'पठान' पर जारी ऑनलाइन बहस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का साल 1998 का एक वीडियो भी शुक्रवार को शामिल हो गया। इस वीडियो के जरिए तृणमूल कांग्रेस नेता रिजू दत्ता ने भाजपा के अमित मालवीय के एक ट्वीट का जवाब दिया है।
रिजू दत्ता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बॉयकॉट स्क्वैड के नफरत फैलाने वाले बेवकूफ, जो फिल्म में भगवा रंग की बिकिनी पर शाहरुख खान का बहिष्कार कर रहे हैं, उन्हें स्मृति ईरानी का भी बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भी 'भगवा बिकिनी' पहनी थी।
दरअसल, फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के ड्रेस को लेकर भाजपा और हिंदुत्ववादी संगठनों ने आपत्ति जताई है। इनका कहना है कि भगवा रंग के ड्रेस को बेशर्म रंग बताकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।
Edited By : Chetan Gour