स्मृति ईरानी ने गोपाल इटालिया पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का एक नेता, 100 वर्षीय महिला का अपमान इसलिए करता है क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया जिसने देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वहन किया।
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से आज कहना चाहती हूं कि शब्द कम पड़ते हैं, आक्रोश को व्यक्त करने के लिए, लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल, आपके आशीर्वाद से अभद्र भाषा बोलने वाले गोपाल इटालिया अब हीरा बा के लिए अपशब्द कह रहे हैं। मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन यह जान लें कि आपको आंका गया है और आपकी पार्टी गुजरात में चुनावी रूप से समाप्त हो जाएगी। अब जनता न्याय करेगी।'
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस की एक टीम को सौंप दिया गया, जो उन्हें ओखला थाने ले गई। वहां पर अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि उन्हें ताकतवर लोगों से नहीं उलझना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ देनी चाहिए।