रिपोर्ट्स के मुताबिक नवविवाहिता नुसरत साड़ी में सदन पहुंचीं। उन्होंने माथे पर सिंदूर चमक रहा था, साथ ही हाथों नई दुल्हन की तरह चूड़ा भी पहना हुआ था। नुसरत ने वंदे मातरम के साथ शपथ की शुरुआत की और बाद लोकसभा अध्यक्ष के पांव भी छुए।
हिन्दू रीति-रिवाज से शादी : उल्लेखनीय है कि 19 जून को तुर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ नुसरत ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। शादी की वजह से नुसरत लोकसभा शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाई थीं। संसद में शपथ नहीं लेने के कारण उस समय वे काफी ट्रोल हुई थीं। हालांकि संसद पहुंचने का ताजा फोटो वाइरल होने के बाद भी लोगों सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए। (फोटो : ट्विटर)