बेंगलुरु। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि तंबाकू ने मौत के सिवा कुछ नहीं दिया है। तंबाकू उत्पादों पर चित्रात्मक चेतावनी बढ़ाने के मुद्दे से जुड़े विवाद पर संवाददताओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘एक ईएनटी सर्जन होने के नाते मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि तंबाकू मौत की सिवा कुछ नहीं देता।’
यह पूछे जाने पर कि क्या हितों का टकराव रखने वाले सदस्यों को समिति में बने रहना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्वभाविक है, हितों का टकराव रखने वाले किसी व्यक्ति को क्यों एक ऐसे विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए जो हितों के टकराव के बारे में सवाल खड़े करते हों।’ उन्होंने यहां वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर यह कहा।