Odd-even योजना का आज आखिरी दिन, योजना से दिल्ली पर क्या हुआ असर...

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (07:45 IST)
नई दिल्ली। सम-विषम योजना विस्तारित करने पर गुरुवार को कोई निर्णय नहीं हो पाया। शुक्रवार को योजना का अंतिम दिन है। बहरहाल आज भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।
 
दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए इस कदम की शुरुआत 4 नवंबर को की गई थी और यदि इसको विस्तारित नहीं किया गया तो 15 नवंबर को इसका अंतिम दिन होगा।

इस योजना के लागू होने के बाद भी दिल्ली को प्रदूषण से पूरी तरह निजात नहीं मिली। कई बार प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचा। यहां तक कि दिल्ली के स्कूलों को भी कई दिन बंद करना पड़ा और बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ा।
ALSO READ: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, 15 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी
दिल्ली सरकार के एक कर्मचारी ने कहा कि सम-विषम योजना को विस्तारित करने पर कोई अंतिम निर्णय शुक्रवार को लिया जा सकता है। यह वायु प्रदूषण की स्थिति और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करेगा। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि जरूरत पड़ने पर सम-विषम योजना को विस्तारित किया जा सकता है।

दिल्ली में हालत इस कदर बिगड़ने लगे हैं कि शुद्ध हवा के लिए शहर में ऑक्सीजन बार खुलने लगे हैं। हाल ही में खुले ऑक्सी प्योर बार में शुद्ध हवा बेची जा रही है। यहां 15 मिनट के ऑक्सीजन की कीमत 299 रुपए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी