आंध्रप्रदेश में बड़ा रेल हादसा, 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 34 की मौत

रविवार, 22 जनवरी 2017 (07:25 IST)
भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में जगदलपुर-भुवनेश्वर हिराखंड एक्सप्रेस के इंजन एवं नौ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम 34 यात्रियों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए।
 
फाइल फोटो 
पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने कहा कि 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इनमें इंजन के अलावा सामानों का एक डिब्बा, दो सामान्य डिब्बे, दो शयनयान डिब्बे, एक एसी तृतीय श्रेणी का डिब्बा और एक एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर चार दुर्घटना राहत वाहन भेज दिए गए हैं। घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है।
 
बहरहाल, रायगढ़ा के उप जिलाधीश मुरलीधर स्वैन ने दावा किया कि करीब 100 लोगों के घायल होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग फंसे हुए हैं।
 
रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, 'अलग-अलग जगहों से कुल चार दुर्घटना राहत वाहन भेजे गए। हमारी प्राथमिकता इलाज मुहैया कराना और घायल यात्रियों को करीबी अस्पतालों में पहुंचाना है।
 
सुरेश प्रभु (रेल मंत्री) व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है ताकि त्वरित बचाव एवं राहत अभियान सुनिश्चित किए जा सके।
 
रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर : बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856-223400, 06856-223500, मोबाइल 09439741181, 09439741071, एयरटेल 07681878777 
विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर : रेलवे नंबर 83331, 83333, 83334, बीएसएनएल लैंडलाइन 08922-221202।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें