ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, नहीं बढ़ेगा किराया...

गुरुवार, 28 मई 2015 (11:20 IST)
नई दिल्ली। प्रीमियम ट्रेनों के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते इसमें सफर का मजा नहीं ले पाने वाले ‍यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।  खबर के अनुसार भारतीय रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रीमियम ट्रेनों के किराए के पूरे मॉडल को ही बदला जा रहा है। 
इसके तहत अब मांग बढ़ने के साथ किराया नहीं बढ़ेगा, बल्कि इसके लिए स्लैब सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसके तहत ट्रेन की किसी क्लास की निर्घारित सीटें बुक हो जाने के बाद ही उस क्लास के किराए में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा अब प्रीमियम ट्रेन का टिकट केवल ऑनलाइन ही नहीं बल्कि टिकट काउंटर से भी लिया जा सकेगा। 
प्रीमियम ट्रेनों में टिकट की बुकिंग दस दिन की बजाय एक महीने पहले की जा सकेगी। इसके अलावा प्रीमियम ट्रेन की टिकट रद्द करन पर यात्रियों को कुछ पैसे वापस भी मिल सकेंगे। यह बदलाव इसी साल जुलाई से शुरू किया जा सकता है।
ये होती हैं प्रीमियम ट्रेनें : प्रीमियम ट्रेन की विशेषता यह है कि वर्तमान में इसकी बुकिंग केवल ऑनलाइन तरीके से ही हो सकती है। इन ट्रेनों में वेटिंग का टिकट नहीं मिलता, यानी कि अगर आपको टिकट मिला तो वह कंफर्म ही होगा। साथ ही इन ट्रेनों में किसी तरह की रियायत नहीं होती। इसके स्टॉप भी कम रखे जाते हैं इसके  कारण यह यात्रा में कम वक्त लेती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें